जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय के थोक सब्जी मंडी को शहर से दूर खोखरा भाठा किसान मंडी प्रांगण से संचालित किया जा रहा है। जहां रोजना लाखो का सब्जी का व्यापार होता हैं। लेकिन सब्जी मंडी व्यापारियोंें को सुविधाओ के नाम पर नगर पालिका टैक्स की वसुली तो करती है लेकिन सुविधाऐ नही दे रही हैं। यहां सब्जी व्यापारी बुनियादी सुविधाओं से वंजित है। यहां न तो शौचालय है,और नही पीने की पानी की सुविधाऐ हैं। साफ सफाई का तो बुरा हाल है। यहां नगरपालिका सफाई के नाम सिर्फ खानपूर्ती करती है। थोक सब्जी मंडी में चिल्हर विके्रता रोजाना सब्जी खरीदेने आते हैं। लेकिन उन्हे किसी प्रकार की सुविधाऐ नही मिलती है। शहर से दो किमी दूर थोक सब्जी मंडी व्यापारियो के लिए सब्जी रखने स्टोर के लिए न ही कमरा बना है, न ही कोल्ड स्टोेरेज की सुविधाएं हैं। जिसके कारण अधिकांश सब्जी बाहर रखे -रखे खराब हो जाता हैं जिससे व्यापारियो नुकसान उठाना पड़ता है। थोक सब्जी मंडी में रोजाना 2 लाख सब्जीयो का व्यापार होता है। लेकिन गांव- गांव से आये किसानो को सब्जी रखने के लिए पर्याप्त जगह नही होने के कारण बाहर ने खड़ा रहना पड़ता है।
रात में देखरेख के लिए रातजगा करना पड़ता हैं…
थोक सब्जी मंडी में व्यापारियो को अपने सब्जीयो की सुरक्षा खुद रातजगा कर करना पड़ता हैं. यहां थोक सब्जीयों को रखने के लिए कमरा नही है जिसके कारण सभी सब्जी मंडी व्यापारियो को रात में अपने सब्जी की सूरक्षा के लिए चैकीदारी करनी पड़ती है। थोक सब्जी व्यापारी प्रहलाद देवागंन,रिकंू,जवाहर लाल राठौर,रामफल का कहना है कि नगर पालिका हमारे से टैक्स तो ले रहा है लेकिन सुविधाऐ नही दे रहा हैं।
थोक मे आज का भाव …
मखना 5 किग्रा
भिन्डी 8/10 किग्रा
खीरा 10/12 किग्रा
मिर्चा 35/40 किग्रा
टमाटर 27/28 किग्रा