103 डिग्री बुखार के बावजूद….अपने रिश्तेदार.. मृतक पंकज बेक के परिजनों से मिले… मंत्री अमरजीत भगत !..

सूरजपुर ( आयुष जायसवाल ) – पुलिस कस्टडी से युवक द्वारा कथित रूप से भागकर एक निजी अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने मामले में हर दिन गम्भीर सवाल और जवाब सामने आ रहे है …इसी बीच शनिवार को सरगुजा दौरे पर रहे छतीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज मृतक पंकज बेक के ग्रह ग्राम सलका अघिना में पहुचे…और पीड़ित परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया…
मृतक पंकज बेक की पत्नी रिश्ते में मंत्री अमरजीत भगत की लगती है ..भतीजी – विदित हो कि मृतक पंकज की पत्नी रानू बेक रिश्ते में मंत्री अमरजीत भगत की भतीजी लगती है..

मृतक की पत्नी रानू बेक ने मंत्री जी से सारी वस्तुस्थिति को अवगत कराया….व बताया कि मैंने कई बार पुलिस कार्यवाही के बीच आपको फोन किया लेकिन किसी ने फोन नही उठाया और यह घटना हो गया….इस पर मंत्री जी ने कहा की अगर फोन से बात हो जाती तो शायद ये घटना ही नही होती…और जैसे ही मुझे ही इस घटना के बारे में पता चला मैने तत्काल सरगुजा आई0जी0 को दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने व मामले की मजिस्ट्रियल जांच करने का आदेश दिया…


मंत्री की दो टूक …चाहे दोषी जो भी हो कार्यवाही होगी – वही मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मामला चाहे मेरे परिवार का हो या किसी भी गरीब जनता का हमारी जिम्मेदारी सभी का ध्यान रखना है…साथ ही इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे तनिक भी बक्शा नही जाएगा…मंत्री जी ने कहा कि पहले मैं पीड़ित परिवार से मिलकर सारी बाते संज्ञान में ले लिया है ….ततपश्चात सारे सबूत और बयान देखकर उचित कार्यवाही कराऊंगा….

मंत्री जी की भतीजी ने रोते हुए सुनाई सारी आप – बीती – वही मंत्री जी की भतीजी व मृतक पंकज की पत्नी रानू बेक ने रो रो कर सारी बाते बताई की ..पंकज को किस प्रकार पुलिस प्रताड़ित कर रही थी….साथ ही मृतक की पत्नी ने अपने परिवार व बच्चो के लालन पालन के लिए मंत्री जी से मुआवजा व नोकरी की मांग की जिस पर मंत्री जी ने उचित आश्वाशन दिया…..


मंत्री जी को था 103 डिग्री बुखार …फिर भी सुनी समस्याए
– वही दौरा कार्यक्रम के बीच मंत्री अमरजीत भगत को 103 डिग्री तक बुखार था फिर भी उन्होंने मृतक पंकज बेक के परिवार वालो से मुलाकात की…

वही जानकरी के अनुसार कल रविवार सुबह केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी मृतक के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगी….