अम्बिकापुर 09 जुलाई 2014
- कलेक्टर ने किया पटवारी कार्यालय का निरीक्षण
- दस्तावेज अद्यतन करने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन द्वारा आज शहर के लरंगसाय चैक में स्थित पटवारी हल्का नंबर -12 कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने कार्यालय में संधारित विभिन्न दस्तावेजों का बारिकी से अवलोकन कर उसे वर्तमान तिथि तक अद्यतन करने और सुरक्षित रखने के निर्देष दिए। कार्यालय में साफ-सफाई और सभी आलमारी, फर्नीचर को व्यवस्थित रखने के निर्देष दिए है। कार्यालय में फैली अव्यवस्था के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित साफ-सफाई करने निर्देषित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अजीत बसंत उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित हल्का के राजस्व निरीक्षक द्वारा पटवारी बस्ता की जांच नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। दस्तावेजों के अवलोकन में सितम्बर 2013 के पष्चात ऋण पुस्तिका वितरित नहीं की गई तथा नवीन और सुधार हेतु जमा किए गए ऋण पुस्तिका को वितरित नहीं किया जाना पाया। कलेक्टर ने नामांतरण दुरूस्त करने तथा किसानों को समयावधि पर नक्षा देने और उसका रिकार्ड रखने के निर्देष दिए। कार्यालय द्वारा लिए जाने वाले विभिन्न शुल्कों की रसीद भी रखने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने जांच प्रतिवेदन के तहत लंबित प्रकरणों को तत्काल प्रस्तुत करने कहा।
कलेक्टर श्रीमती सैन ने हल्का के पटवारी श्री धर्मेन्द्र सिंह को निर्धारित तिथि व समय पर कार्यालय खोलने और लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देष दिए तथा कार्यालय से बाहर रहने पर तख्ती पर सूचना चस्पा करने कहा है ताकि लोगों को बेवजह भटकना नहीं पड़े।