सूरजपुर 08 जुलाई 2014
गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के मुख्य अतिथ्य में आज ब्लाक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान ओड़गी के हायर सेकेण्डरी स्कूल में सम्पन्न हुआ। प्रवेश उत्सव के इस अवसर पर जिले के छः वर्ष से उपर आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल बस्ता, पाठ्यपुस्तक औेर लड्डू खिलाकर शाला में प्रवेश दिलाया गया।
ब्लाक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव पर श्री पैकरा ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया तथा कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन ठीक से करें जिससे शिक्षा का स्तर बढेगा और प्रदेश में अपने जिले और विकासखण्ड का नाम रौशन होगा। उन्होने शिक्षकों से स्कूल प्रांगण में छायादार,फलदार वृक्ष लगाने कहा शाला प्रवेश के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखें हर साल हर व्यक्ति पौधा लगायें और स्कूल प्रांगण को हरा-भरा रखें। जोडने के लिए हर गांव मे स्कूल खुले है पक्की सड़के बन गयी है,पुल पुलिया बन गयी है भविष्य में बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिला है बच्चे खुब पढे लिखें और अपने गांव घर और देश का नाम रोशन करें। शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन ठीक से करें जिससे शिक्षा का स्तर बढेगा और प्रदेश में अपने जिले का नाम उपर लायेें। उन्होने शिक्षकों से स्कूल प्रांगण में छायादार, फलदार वृक्ष लगाने कहा शाला प्रवेश के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखें हर साल हर व्यक्ति पौधा लगायें और स्कूल प्रांगण को हरा-भरा रखें। तथा कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान के श्री सुदर्शन अग्रवाल ने अपना उद्बोधन व्यक्त किया।
शाला प्रवेश उत्सव पर भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाडे ने कहा कि भारत निर्माण में शिक्षा का विशेष महत्व है पहले स्कूलों का आभाव रहता था दूर-दूर जाकर पढ़ाई करना पड़ता था आज गांव-गांव में स्कूल खुल जाने से शिक्षा के स्तर को उंचा उठाना होगा और ये तभी संभव होगा जब शिक्षक और शिक्षिकायें अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें। शाला प्रवेश उत्सव पर जनपद पंचायत अध्यक्ष भैयाथान श्रीमती रामबाई पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द दुबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओड़गी सीताकंुवर, जनपद उपाध्यक्ष ओड़गी भुवन भास्कर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, कलेक्टर जी.आर.चुरेन्द्र, एस.डी.एम. एस.आर.कुर्रे, सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह, जनपद सी.ई.ओ. ओड़़गी श्री भगत, भैयाथान सी.ई.ओ.,शक्षक शिक्षिकायें तथा स्कूली बच्चें उपस्थित थे।