फ़टाफ़ट डेस्क..उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से रील लाईफ छोड़कर पॉलिटिक्स में अपना कैरियर तराशने निकले भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव आज रिक्शा चलाकर अपना नामांकन पत्र जमा करने पहुँचे..इस दौरान उनके साथ उत्तरप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे समते कई दिग्गज नेता मौजूद रहे..
बता दे कि आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव मैदान में है..और भाजपा ने भी जातिगत वोट कार्ड खेलते हुए भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है..और आज दिनेश लाल यादव डीएवी इंटर कालेज से कलेक्ट्रेट तक रिक्शा चलाकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे..
गौरतलब है कि दिनेश लाल यादव का सितारा उस समय चमक उठा था ..जब उनकी भोजपुरी फ़िल्म निरहुआ रिक्शावाला सुपर डुपर हिट रही..जिसके बाद दिनेश लाल यादव ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा..
वही अब दिनेश रील लाईफ से निकलकर रियल लाईफ में आ पहुँचे है..और आजमगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार है..इस पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव और दिनेश लाल यादव के बीच काटे की टक्कर है..यही नही दिनेश ने भाजपा से टिकट मिलने के बाद अपने चिर परिचित अंदाज से चुनाव प्रचार में व्यस्त चल रहे है..दिनेश लाल यादव ने भाजपा उम्मीदवार बनने के बाद आठ अप्रैल को एक ऐतिहासिक रोड शो भी किया था..
इसके अलावा दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को रोड शो के दौरान परमानपुर गांव में विरोध का सामना का करना पड़ा था..