पेट्रोल पंप मे लगेगे सीसीटीव्ही कैमरा : एसपी सुंदरराज

SURGUJA PETROL PUMP AND CCTV CAMERA
SURGUJA PETROL PUMP

अम्बिकापुर 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. की अगुवाई मे 3 जुलाई को पुलिस को-आर्डिनेशन सेन्टर अम्बिकापुर में सरगुजा जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बैठक में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी पेट्रोल पंपों में सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने पर पंप संचालकों की सहमति होने के फलस्वरूप जिला के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को 15 अगस्त तक सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पेट्रोल पंपों में कार्यरत् कर्मचारियों के पुलिस चरित्र सत्यापन कराने के संबंध में चर्चा की गई, इस हेतु पेट्रोल पंप में कार्यरत् कर्मचारियों का संबंधित थाना के माध्यम से चरित्र सत्यापन की कार्यवाही करायी जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में पंप संचालकों को यह सलाह दिया गया कि पेट्रोल पंप में आने वाले दो पहिया चालकांे को हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चलाने हेतु प्रेरित करें तथा पेट्रोल पंप की सुरक्षा हेतु प्रायवेट सिक्युरिटी गार्ड या चैकीदार रखे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पेट्रोल पंप में स्थापित अग्निशमन यंत्रों को नियमित जांच कराने एवं सही हालत में रखने हेतु पंप संचालकों को निर्देशित किया गया। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर श्री पंकज शुक्ला एवं सरगुजा पेट्रोल पंप संघ के अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल, सचिव श्री अनिल कुमार सिंह तथा सरगुजा जिलेे में संचालित पेट्रोल पंप के पदाधिकारी या संचालक उपस्थित रहे।