अम्बिकापुर
आमजनों के बीच कांग्रेस की पकड़ अभी भी मजबूत है, किन्तु संगठनात्मक स्तर पर ठीक ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है, मैदान में उतरने से पहले ही हम हार-जीत का फैसला कर रहे हैं और अपने को हारा हुआ मानकर जमीन पर कार्य नहीं कर रहे हैं, इसका नतीजा है कि चुनावों में हमें हार का सामना करना पड़ रहा है। किन्तु इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं है, अभी भी हम मेहनत करेंगे तो अपने संगठन को मजबूत कर सकते हैं, वर्तमान में हमारे सामने निगव व पंचायत के चुनाव हैं, जिसके लिये हमें तैयार रहना है और सक्रियता के साथ कार्य करना है।
उक्ताशय नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने हाॅटल मयूरा में आयोजित सरगुजा जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय, प्रदेश व सरगुजा तीनों ही जगह पर कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। सरगुजा लोकसभा में हार की जिम्मेदारी मेरी है, किन्तु हमें इस विषय पर चिंतन करने की आवश्यकता है कि यहीं लोकसभा क्षेत्र विधानसभा चुनाव में आठ में से सात सीट देता हैं, किन्तु चार महिने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में इतना बड़ा फेरबदल कैसे हो सकता है। क्या हम क्षेत्र में आमजनों की बीच सक्रिय नहीं रहे या फिर संगठन कमजोर हुआ है। आगामी साढ़े चार साल के लिये हमारी क्या कार्य योजना है, हमें जमीनी स्तर पर कैसे कार्य करना है इसकी रूप रेखा बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। किन्तु इससे पहले नगर निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव को लेकर ध्यान केन्द्रीत करना जरूरी है। लोकसभा चुनाव में हम केवल तीन ब्लाॅकों में ही जीत हासिल कर सकें, किन्तु इस इसी जीत को अन्य ब्लाॅकों में कैसे जारी रखें, क्या तालमेल बनाने की आवश्यकता है, इस पर विचार करना जरूरी है। श्री सिंहदेव ने नगर निकाय चुनाव व पंचायत चुनावों हेतु कार्ययोजना बनाकर कर मजबूती से कार्य करने का आह्वान पदाधिकारियों से किया। इसके पूर्व जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, विधायक लुण्ड्रा चिंतामणी महाराज व प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक का शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज, प्रदेश उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक दुबे, राजू बाबरा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम शफी अहमद, महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश मलिक, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, प्रवीण गुप्ता, अधिवक्त संतोष सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, त्रिलोकी सिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष शहरी हेमंत सिन्हा, ब्लाॅक अध्यक्ष ग्रामीण राकेश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, संजीव मंदिलवार, वेदप्रकाश शर्मा वेदी, निरंजन राय, इन्द्रजीत सिंह धंजल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।