राजनांदगांव रेल्वे प्लेटफार्म में सुविधाओं के विस्तार की जरूरत

RAILWAY BOARD PRESIDENT WITH DR RAMAN SINGH
RAILWAY BOARD PRESIDENT WITH DR RAMAN SINGH

रायपुर

  • मुख्यमंत्री और सांसद ने रेल्वे बोर्ड अध्यक्ष के साथ किया विचार-विमर्श

 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरूणेन्द्र कुमार की आज राजधानी रायपुर में हुई बैठक में राजनांदगांव शहर के मुख्य रेल्वे प्लेटफार्म आम जनता की सहूलियत के लिए विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किए जाने की जरूरत बताई। राजनांदगांव के लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह भी बैठक में उपस्थित थे। श्री अभिषेक सिंह ने रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष से राजनांदगांव प्लेटफार्म पर सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ राजनांदगांव में कुछ नई टेªनों के स्टापेज देने का भी आग्रह किया। सांसद श्री सिंह ने पार्रीकला में एवं ममता नगर रेल्वे क्रांसिग पर रेल्वे अंडर ब्रिज का कार्य रेल्वे द्वारा शीघ्र प्रारंभ कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि रेल्वे अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा राशि रेल्वे को उपलब्ध करा दी गई है। सांसद श्री सिंह ने यह भी बताया कि मुंदड़ाकुंज से नवागांव मार्ग पर रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है, राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग के बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। उन्होंने रेल्वे से इस ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, गृह और परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.के. असवाल, आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार और ऊर्जा विभाग तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. रोहित यादव, बिलासपुर रेल्वे जोन के महाप्रबंधक श्री नवीन टंडन सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।