सूरजपुर 11 जून 2014
संयुक्त संचालक कृषि के मार्गदर्शन में खण्डस्तरीय कृषि दिवस का आयाोजन कार्यालय उप संचालक कृषि कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। कृषि दिवस आयेजन का उद्देश्य कृषकों को आदान सामाग्री प्रदान करना व विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं विभाग द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों से अवगत कराना था। विभागीय योजनाओं के बारे में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम.डी.डढ़ोरे द्वारा किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के वितरण समारोह में वन पट्टाधारी कृषकों को निःशुल्क मक्का बीज व मक्का बीज की मिनीकीट जनपद अध्यक्षा महोदय के समक्ष वितरित की गयी।
लाभान्वित हितग्राहियों में कृषक श्रवण कुमार,रामदास,रामदुलार,निर्मल सिंह,तीरथ प्रसाद,धर्मसिंह,सतजीवन प्रसाद,शिवप्रसाद,जगरनाथ,सरजू राम, बृजलाल,सत्यनारायण,सुखलाल,करन साय तथा बसंत आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कृषि विकास अधिकारी खिल्ली सिंह कुशवाहा ने किया व ग्रामीण विस्तार अधिकारी जितेन्द्र झा, एम.मंगेश्कर, मिलासो बेक व अनिल सोनी आदि उपस्थित रहे।