
Drug injection
रामानुजनगर(सूरजपुर)
रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि रामानुजनगर निवासी मिथलेश पाण्डेय प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में सुभाष चैक के पास खड़ा है जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामानुजनगर के द्वारा जानकारी से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी को अवगत कराया जिनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ने हेतु निर्देशित किया। जिस पर एसडीओपी निकोलस खलखो ने रामानुजनगर की पुलिस टीम के साथ सुभाष चैक के पास घेराबंदी कर मिथलेश उर्फ रवि पाण्डेय को पकड़ा गया जिसके कब्जे से नशीली दवाईयां आर.सी. कप सिरप, स्पास्मो एवं ज्तंदुनपस कैप्सूल बरामद हुई है।
पुलिस के पूछताछ पर मिथलेश ने बताया कि सुहाग सेन्टर एण्ड पिंकू इलेक्ट्रीकल दुकान से नशीली दवाई खरीदना बताया इस पर आरोपी मिथलेश की निशानदेही पर उक्त दुकान की तलाशी ली गई जिसके मालिक जितेन्द्र उर्फ बाबु गुप्ता के दुकान की तलाशी के दौरान भी उक्त नशीली दवाई बरामद हुई
पुलिस टीम के द्वारा जितेन्द्र गुप्ता की निशानदेही पर टिन्कू गुप्ता के घर पर तलाशी ली गई जिसके घर में भी भारी मात्रा उक्त नशीली सिरप एवं टेबलेट बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के कब्जे से अलग अलग आर.सी. कप सिरप 168 नग कीमती 16700/-, स्पास्मो कैप्सूल 595 नग कीमती 4752/- एवं ज्तंदुनपस कैप्सूल 1095 नग कीमती 2190/- कुल कीमती 23642/- रूपये का जप्त कर तीनों के विरूद्व थाना रामानुजनगर में अपराध क्र. 101/14 धारा 17सी, 27डी ड्रग्स एण्ड कास्मेटिक एक्ट के तहत् रामानुजनगर निवासी मिथलेश उर्फ रवि पाण्डेय पिता नर्मदा पाण्डेय उम्र 19 वर्ष, जितेन्द्र उर्फ बाबु गुप्ता पिता अवध गुप्ता उम्र 21 वर्ष एवं टिन्कू गुप्ता पिता अवध गुप्ता उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, टीआई जयराम मण्डावी, एसआई डी.पी.साहू, एएसआई बसंत गुप्ता, प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव, अगस्त सिंह, आरक्षक दीपक यादव, मनीष पन्ना, ंसंतोष ठाकुर, राबर्ट तिग्गा, हेमन्त नेताम, फिरोज खान एवं महिला आरक्षक अल्पना तिर्की सहित अन्य पुलिस कर्मी सक्रीय रहे।