रीवा
जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सांई संस्थान कोठी कम्पाउड द्वारा रीवा नगर के गरीब, असहाय एवं बेसहारा लोगों के लिये निःशुल्क मुक्ति वाहन का लोकार्पण किया। श्री शुक्ल ने कहा कि सांई संस्थान स्व-प्रेरणा से गरीबों को प्रतिदिन भोजन प्रसाद निःशुल्क रूप से करवा रहा है। इस संस्थान का अनुकरण अन्य स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं नागरिक करें तो निश्चित रूप से श्रद्वा का भाव जागृत होगा।
बताया गया कि माता का दरबार की ओर से शहर के निर्धन,असहाय परिवार को एवं जनहितार्थ मृत्यु बाद दाह संस्कार में होने वाला खर्च वहन किया जाएगा। साथ ही दाह संस्कार सामग्री की व्यवस्था मुक्तिधाम में उपलब्ध करवायी जायेगी। जनसम्पर्क मंत्री ने इन संस्थाओं के प्रयास को सराहा तथा कहा कि शासन-प्रशासन इन संस्थाओं की मदद के लिये सदैव तत्पर है।