
Visit Collector in Manpat
अम्बिकापुर
कलेक्टर ने आज मैनपाट भ्रमण के दौरान मैनपाट में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्याे का जायजा लिया। विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर उनके विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. भी उपस्थित थे। उन्होंने खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर मैनपाट में विकास की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उद्यान अधीक्षक को वन विभाग के साथ मिलकर सड़क के दोनों ओर फलदार पेड़ लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मैनपाट को हरा-भरा करने विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाते समय ड्रीप सिंचाई व इंटरक्रापिंग जैसे तकनीकों का इस्तेमाल करें। पीएचई के सब इंजीनियर को हैण्डपंपों का रख-रखाव करने एवं क्लोरीन युक्त पानी उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों को बरसात के पूर्व खाद-बीज वितरण करने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पीटीएस भवन का निरीक्षण
कलेक्टर ने मैनपाट में नवनिर्मित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने भवन निर्माण के प्रगति की जानकारी दी।
मेहता पाइंट का अवलोकन
कलेक्टर ने मैनपाट स्थित मेहता पाइंट का अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधा जैसे स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों के लिए ठहरने एवं विश्राम करने के लिए विश्राम भवन को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। श्रीमती सैन ने खानपान हेतु महिला समूहों को काम देने के लिए कार्ययोजना बनाने कहा।
तिब्बतियों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

कलेक्टर के मैनपाट प्रवास के दौरान कैंप नंबर -02 के तिब्बती प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधियों ने कैंप में सड़क बनाने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं का समाधान करने उन्हें आश्वस्त किया। श्रीमती सैन ने उनके द्वारा किए जा रहे खेती की जानकारी लेते हुए आलू व टाऊ की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमती सैन ने प्रतिनिधियों से मैनपाट को पर्यटन के साथ ही एक विकसित एवं समृद्ध स्थल बनाने में सहयोग करने कहा।