सूरजपुर 28 मई 2014
आज सूरजपुर जिले में संयुक्त सचिव निदेशक एवं संयुक्त महारजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु की रेणु जी पिल्ले ने कलेक्टर डाॅ.एस.भारती दासन के साथ जिला अस्पताल, नगरपालिका तथा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म एवं मृत्यु पंजीयन संधारण की जानकारी ली और प्रति महीने के 5 तारीख तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में रिपोर्ट जमा करें जिसकी समय-सीमा की बैठक में समीक्षा की जावेगी तथा जानकारी नियमित रखने निर्देशित किया।
संयुक्त महारजिस्ट्रार ने जिला अस्पताल पहुॅचकर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. एन. सिंह तथा नर्सिंग सिस्टर श्रीमती तारा सिंह और श्रीमती विलाश्री लकड़ा से जन्म और मृत्यु संधारण की जानकारी ली। उन्होंन बताया कि जनवरी से दिसम्बर तक जन्म प्रमाण पत्र 1 वर्ष तक निःशुल्क दिया करें। अस्पताल में मुत्यु होने से मृत्यु फार्म 4 में भरकर देना होता है। इसी प्रकार बाहर से आये मरीज की मुत्यु अस्पताल मे हो जाती है तो फार्म 4‘‘।‘‘ में भरकर इन्ट्री करना होता है। सुंयुक्त महारजिस्ट्रार ने नगरपालिका सूरजपुर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु का काउंटर फाईल, जन्म मृत्यु कितने जारी किये, माहवार कितने जारी किये गये हैं तथा कितने लम्बित प्रकरण हैं की जानकारी ली। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग का भी निरीक्षण कर जन्म-मृत्यु संधारण सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री के.पी.साय, नगरपालिका अधिकारी सी.के.श्रीवास्तव तथा सांख्यिकी अधिकारी श्री के. एल. चैधरी उपस्थित थे।