अम्बिकापुर 10 मई 2014
- कलेक्टर एवं एसपी ने किया बस स्टैण्ड का औचक निरीक्षण
- सात दिवस के भीतर किराया सूची चस्पा करने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने आज सुबह जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के अन्तर्राज्यीय बस स्टैण्ड का औचक निरीक्षण किया और यात्रियों से बस स्टैण्ड में मिल रही सुविधाओ की जानकारी ली। कलेक्टर ने बस संचालकों एवं एजेंटों को यात्रियों से निर्धारित किराया लेने एवं बसों में महिला हेतु सीट आरक्षित करने एवं किराया सूची चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बस स्टैण्ड का औचक निरीक्षण करते हुए यात्रियों से उनसे ली जाने वाली किराया तथा बस में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने यात्रियों से निर्धारित किराया से अधिक राशि नहीं देने का आग्रह भी किया। उन्होंने अधिक किराया लेने पर तथा कण्डक्टर अथवा ड्रायवरों से किसी तरह की दुव्र्यवहार करने पर तत्काल जानकारी देने कहा है। यात्रियों ने बताया कि अधिकांश बस कण्डक्टर द्वारा चिल्हर पैसे वापस नहीं किए जाते हैं तथा कई बार दुव्र्यवहार किया जाता है। कलेक्टर ने बस कण्डक्टर एवं एजेंटों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि महिला यात्रियों से दुव्र्यवहार बर्दास्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सात दिवस के भीतर प्रत्येक बसों में यात्री किराया दर तथा महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पेंट से लिखवाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर एवं एसपी ने बस स्टैण्ड में मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने बस स्टैण्ड परिसर में शुद्ध पेयजल, साफ शौचालय, साफ-सफाई एवं बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सुलभ शौचालय में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर शौचालय के संचालक को चेतावनी देते हुए निर्धारित शुल्क लेने तथा शुल्क की जानकारी दीवार पर प्रदर्शित के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बस स्टैण्ड से अन्दरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में बस की सुविधा के लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने बस में सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश बस संचालकों को दिए हैं। उन्होंने एजेंटों को ड्यूटी के दौरान निर्धारित यूनिफार्म में रहने एवं नेमप्लेट लगाने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन द्वारा बसों की संघन जांच
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बस स्टैण्ड में बसाो की सघन जांच की गई। इस दौरान महिला सुरक्षा, यात्री किराया चस्पा करने, वाहनों के कागजात तथा फिटनेस की जांच की गई। सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के नेतृत्व में बसों की लाईट, बीमा, फिटनेस आदि की जांच की गई और बस संचालकों को दुरूस्त करने की समझाईश दी गई। उन्होंने बताया कि वाहनों के अधूरे कागजात पाए जाने पर वाहन जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिरमौर, डिप्टी कलेक्टर श्री उज्जवल पोरवाल, श्री शंशाक पाण्डेय एवं श्री रवि साहू उपस्थित थे।