अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत) विद्युत विभाग द्वारा बकायादारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए गुरुवार को संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। इस दौरान टीम ने 58 कनेक्शन विच्छेद किए। जिसमें से 36 कनेक्शनधारियों ने 8 लाख 36 हजार रुपए जमा कराए। बड़े बकायादारों से कुल 20लाख18हजार की राशि बिजली विभाग का बकाया है। इस कार्यवाही से क्षेत्र में हडकंप मचा रहा।
अंम्बिकापुर मुख्य अभियंता के निर्देशानुसार गुरुवार को विद्युत कनेक्शन बकायादारों के खिलाफ अम्बिकापुर, उदयपुर व लखनपुर की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान 58 कनेक्शन विच्छेद किए। इन पर कुल 20 लाख 18 हजार रुपए बकाया था। इस कार्यवाही के बाद 36 बकायादारों से 8 लाख 36 हजार रुपए जमा कराया गया। विद्युत विभाग की ताबडतोड कार्यवाही से बकायादारों में हडकंप मचा हुआ है। कई बकायादार अब बिल जमा कराने लगे हैं। इस कार्यवाही में आर के भल्ला सहायक अभियंता, आर वी साहू कनिष्ठ अभियंता अम्बिकापुर ग्रामीण, सुरजीत गुप्ता कनिष्ठ अभियंता लखनपुर, धर्मेन्द्र साहू, चोलेश्वर उसेंडी, ब्रिजेश कुमार, मुकेश मिश्रा कार्यालय सहायक, खम्हन साहू तक्निशियन, मोहर साय लाईन परि. श्रेणी 1 व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वसूली की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।