अम्बिकापुर
एक सौ अठाइस वर्ष पूर्व अपनी पार्टी कांग्रेस भाजपा की तोड़ने एवं बांटने वाली विचारधारा के विरूद्ध खड़ी है। कांग्रेस ने हमेशा से देश के हर वर्ग की फिक्र की है। पिछले दस वर्ष में यूपीए की सरकार ने 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है और यह संभव हुआ देश भर में लागू महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना से, जिससे गांव-गांव में लोगों को रोजगार मिला और लोगों के रहन-सहन में परिवर्तन आया है। यह यूपीए सरकार की महानतम उपलब्धि है। ये तमाम बाते आज रामदेव राम ने प्रतापपुर और भटगांव विधानसभा मे चुनाव प्रचार के दौरान कही।
रामदेव राम ने सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा अंतर्गत विश्रामपुर, सिलफिली, लटोरी, प्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत रामपुर, गोविन्दपुर, सोनडिहा, रेवटी में जनसंपर्क के दौरान आमजनों को बताया कि भटगांव, प्रतापपुर क्षेत्र की जनता की सबसे बड़ी समस्या भूमि अधिग्रहण के बाद उचित मुआवजा की रही है, लेकिन यूपीए की सरकार ने आमजनों की चिंता करते हुए भूमि अधिग्रहण का ऐसा कानून पास किया है कि अब भू स्वामियों के बिना सहमति व मौजूदा बाजार मूल्य से चार गुना अधिक मुआवजा भुगतान पर ही भू स्वामी की जमीन अधिग्रहण कर पायेगी। वन भूमि पर काबिज लोगों को वनअधिकार पट्टा देने का कानून सहित ऐसे कई कानून हैं जो कि आम लोगों की बुनियादी जरूरतों को पुरा करने वाली है। ऐसे कानून को कांग्रेस केवल इसीलिए लागू करती है कि आमजनों को समस्याओं से छुटकारा मिले। उन्होंने लोगों से अपने लिये वोट मांगते हुए कांग्रेस के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सरकार बनी तो पेंशन, आवास और स्वास्थ्य का अधिकार भी आमजनों को मिलेगा। ऐसे बुनियादी जरूरतों पर कानून बनाने की बात और इच्छा शक्ति कोई दिखा सकता है तो वह केवल और केवल कांग्रेस ही कर सकती है। प्रत्याशी रामदेव राम के साथ पूर्व मंत्री डाँ. प्रेमसाय सिंह, भटगांव विधायक पारस राजवाड़े, सुभाष गोयल सहित काफी संख्या में जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस व यूथ कांग्रेस सूरजपुर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिये वोट की अपील की।