अम्बिकापुर
- संडे सुपर हाँकी लीग प्रतियोगिता में हुए तीन मुकाबले
- डी.एच.ए कप विजेता सरगुजा पुलिस को फाइनल के लिए लगाना होगा जोर।
- खुड़िया रानी, बुलबुल क्लब, हाकी सूरजपुर एवं डाजलस क्लब दे रही है टक्कर
- सी.ए क्लब विश्रामपुर, बलरामपुर पुलिस टीम एवं मेजर ध्यानचंद टीम भी दिखा रही है दमखम
- ट्राईबल टाइगर के लिए भी फाईनल की राह आसान नही।
सरगुजा जिला हाँकी संघ के द्वारा रविवार 13 अप्रेल को संडे सुपर लीग प्रतियोगिता के तहत 2 मैच स्थानीय हाँकी स्टेडियम में खेले गये। बारिष के कारण रद्द हुये मैच भी 14 अप्रेल को कराया गया। आज मैच प्रारंभ कराने के लिए अतिथि के रुप में वी. केयर नर्सिंग कालेज, अम्बिकापुर के संचालक डाँ. एस.एन सिंह एवं डाँ. अविनाष जायसवाल नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, अतिथियों ने विलुप्त हो रहे हाँकी खेल के प्रति हाँकी संघ के पहल की सराहना करते हुये राष्ट्रीय खेल हाँकी के लिये जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उपलब्ध कराने की बात कही। पहला मैच हाँकी टीम सूरजपुर एवं ट्राइबल टाइगर्स अम्बिकापुर टीम के बीच खेला गया, रोमांचक मुकाबले में यह मैच ट्राईबल टाइगर्स ने 4-3 से अपने नाम किया। तथा दुसरा मैच सरगुजा जिला पुलिस बल अम्बिकापुर एवं खुड़िया रानी हाँकी टीम के मध्य होगा। काफी संघषपूर्ण मुकाबले में इस मैच को खुड़िया रानी ने 3-2 से जीत लिया। अगला मैच सी.ए क्लब विश्रामपुर एवं डाजलस क्लब अम्बिकापुर के बीच हुआ।जिसे डाजलस क्लब ने 3-2 से जीत लिया।
मैच के दौरान निर्णायकों की भूमिका संदीप खलखो, जिवेन्दं तिग्गा, दीप कुजूर, उमेष तिर्की ने निभाई। ज्ञातव्य हो कि 16 फरवरी से प्रत्येक रविवार को स्थानीय हाँकी स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग की चिन्हित 12 टीमों को प्रवेष दिया गया है। जिन्हे दो पुलों में बांटा गया है। पुल ए में बलरामपुर पुलिस हाँकी टीम, ध्यानचंद हाँकी टीम अम्बिकापुर, बुलबुल क्लब अम्बिकापुर, हाँकी सुरजपुर, ट्राईबल टाईगर्स अम्बिकापुर, सी.ए क्लब अम्बिकापुर एवं पुल बी में सरगुजा पुलिस हाँकी टीम, आदर्ष स्र्पोटिंग राजपुर, सी.ए क्लब विश्राामपुर, खुड़िया रानी हाँकी टीम, सेंट जेवियर्स अम्बिकापुर, डासलस क्लब अम्बिकापुर है। मैच में खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाने हेतु संध के राजेष सिंह काकू, एंथ्रेस एक्का, फिलिक्स संजय लकड़ा, भारतीय हाँकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की के चाचा लुकास तिर्की, बी.एस.एन.एल के राजेन्द्र मिंज, प्रकाष तिग्गा सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्षक मौजूद थे।