सतना से पी मनीष की रिपोर्ट
बीते दो अप्रैल को सतना के बीटीआई ग्राउण्ड मे बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आमसभा को संबोधित किया था,,, लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी कि सभा के ठीक एक दिन पहले मायावती को सतना न आने और सतना मे सभा करने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी गयी थी। यह सनसनीखेज खुलासा सतना पुलिस ने किया है।
पुलिस सूत्रो के मुताबिक सतना के कोटर कस्बे मे रहने वाला अपराधी किस्म के यूवक सोनू पयासी ने एसएमएस करके बसपा मुख्यालय लखनऊ मे धमकी दी थी कि मायावती के सतना मे सभा करने पर बम से उडा दिया जाएगा,, धमकी से बसपा मुख्यालय लखनऊ मे हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी और यूपी पुलिस ने सतना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी । जिस पर सतना पुलिस ने आनन फानन मे धमकी देने वाले यूवक की खोजबीन शुरु की और मामले के आरोप सोनू को पुलिस ने ढूंढ निकाला..
सतना एस॰पी॰ की माने तो सोनू को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जप्त कर लिया गया है, लेकिन जब उससे पूछताछ की गयी तो प्राथमिक तौर पर किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है जिसे पुलिस तलाश कर रही है ,, जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा ।
मायावती की सभा सफलता पू्र्वक हो चुकी है,, लेकिन सोनू की गिरफ्तारी के बाद सतना पुलिस इस पूरे मामले की जांच बड़े ही गोपनीय ढंग से कर र रही है,, आलम ये है कि गिरफ्तारी के बाद से आरोपी सोनू को कहाँ रखा गया है पता नहीं चल सका है साथ ही मामले से जुडे अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त मे है या फिर फरार है ,, इस पर पुलिस फिलहाल चुप्पी साधे हुए है। पुलिस ने अब तक केवल धमकी वाले मामले की ही बात स्वीकार कर अपनी चुप्पी बरकरार रखे हुए है ।