
अम्बिकापुर
हमारे नेता वादा करके पीछे भागने वालों में से नहीं है, हम जो वादा करते हैं उसे पुरा करके दिखाते हैं, आपकी हर बुनियादी जरूरतों को हमने कानून बनाया है ताकि आने वाले समय में यदि हमारी सरकार न भी रहे तो आपकी बुनियादी जरूरतें पुरी होंगी और फिर आपको यह एहसास होगा कि कांग्रेस की सरकार और अन्य सरकारों में क्या अंतर है। हमने हर व्यक्ति के पेट भरने के लिये भोजन का अधिकार कानून लाया, ताकि कोई भी व्यक्ति भुखा न सोये। हमने बच्चों के लिये शिक्षा का अधिकार कानून लाया ताकि आपके बच्चों को निःशुल्क और अच्छी शिक्षा मिल सके और कोई निरक्षर न रहे, हमने रोजगार गारण्टी कानून दिया है ताकि 100 दिन का रोजगार हर गरीब परिवार को मिल सके, कोई भी व्यक्ति गांव छोड़ कर परदेश काम करने ना जाये। आमजनों की छोटी-छोटी जरूरतों को पुरा करने की ऐसी सोच व इच्छाशक्ति यदि किसी में है तो वो हैं सोनिया गांधी जिन्हें आपकी इतनी चिंता है।
दरअशल नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ब्लाँक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर ग्रामीण द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब आपकी अन्य छोटी-छोटी जरूरतों को भी हमने पुरा करने का लक्ष्य रखा है, सोनिया गांधी जी ने जो घोषणा पत्र बनाई है, उसमें उन्होंने हर व्यक्ति को पेंशन, हर परिवार को आवास और हर जरूरतमंद को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने का संकल्प लिया है, ऐसी इच्छा शक्ति के बल पर और इन सुविधाओं को हम आपको उपलब्ध करायेंगे इसी को लेकर मेरा आपसे अपील है कि आप सब कांग्रेस पर भरोसा किजिये और जैसे आप ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने अम्बिकापुर ग्रामीण के 36 बूथों में मेहनत करके 33 बूथों में अम्बिकापुर शहर, उदयपुर व लखनपुर के बूथों पर प्राप्त बढ़त से ज्यादा बढ़त मुझे दिलायी, वहीं बढ़त कांग्रेस को लोकसभा में भी मिलेगा, ऐसा मैं उम्मीद आप सब से उम्मीद करता हूं। 
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि आप क्यों कांग्रेस को समर्थन देंगे यह विचार यदि आपके मन में चल रहा हो तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस ने देश के लिय क्या किया है पिछले 50-55 वर्षों में जितनी बिजली देश के लिये बनाई गई, उसका ठीक दुगुना हमने 10 वर्षों में बनाया है, यूपीए के आने से पहले पुरे देश में 3 करोड़ 56 लाख मोबाईल फोन थे, लेकिन 10 वर्षों में 95 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के पास मोबाईल फोन है, इसका कारण है कि हमने गांव-गांव में लोगों को रोजगार दिया है और अब हर घर में, हर हाथ में रूपये हैं और लोगा अपनी जरूरतों को पुरा कर रहे हैं। 10 वर्ष पहले पीएमजीएसवाई के तहत देश भर में 51 हजार 518 किमी. सड़के बनी थी, लेकिन 10 वर्ष बाद यहीं सड़के 3 लाख 89 हजार 578 पहुंच गई है, इसके अलावे भी कई उपलब्धियां हैं, लेकिन ये अब आपको पोलिंग बूथ स्तर के कार्यकर्ता बतायेंगे।
जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिला की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया और 8 में से 7 सीटें दी हैं और टीएस बाबा का मान बढ़ाते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष बना दिया, इसलिए हमें देश व राज्य की सरकार की चिंता छोड़ कर टीएस बाबा का मान बढ़ाना और यदि ये आगे जायेंगे तो हम सबका और पुरे सरगुजा का विकास होगा, हमें किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है। इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी पर विधानसभा चुनाव की तरह भरोसा कर जीत दिलायें।
नेता प्रतिपक्ष नगर निगम शफी अहमद ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह बताय है वह अब जनता के लिये पेंशन, आवास और स्वास्थ्य का कानून लायेगी, जो कि आमजनों के हर बुनियादी आवश्यकताओं को पुरा करने वाला है, लेकिन भाजपाईयों द्वारा आप तक यह बात पहुंचाया जा रहा होगा कि यह कांगे्रस का छलावा है, जब भाजपाई आपसे ऐसा कहे तो उनसे यह पुछें कि भाजपा द्वारा जर्सी गाय बांटने की घोषणा कहां गई, 2100 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदने की घोषणा कहां गई, तेंदूपत्ता हितग्राहियों के लिये की गई घोषणा कहां गई, घोषणा करके भूलना तो भाजपाईयों का काम है, कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखलाती हैं, इसलिये यह अब आपको तय करना है कि कौन आपके भले की बात करता है और कौन आपको बरगलाने और देश को तोड़ेने वाले हैं।
कार्यक्रम को जिला महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह गप्पू, कोषाध्यक्ष राजेश मलिक गुड्डू, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, ब्लाँक अध्यक्ष शहरी हेमंत सिन्हा, ब्लाॅक अध्यक्ष ग्रामीण राकेश गुप्ता, नुरूल सिद्दीकी, दुर्गेश गुप्ता, हेमंत तिवारी, प्रमोद चैधरी, मुनेश्वर राजवाड़े, तेजन, बन्नु सरपंच, रामलोचन यादव, रामसाय, रूपन, बालेश्वर, सुदामा कुर्रे, विनय गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मो. इस्लाम, रसीद पेंटर, बंटी शर्मा, श्रीनिवास मिश्रा गुन्नु, इंन्द्रजीत सिंह धंजल, तहसील राम, कलम साय, अनिमेष सिन्हा, गोलु सिद्दीकी, संदीप सिन्हा, अख्तर, अरविन्द पाण्डेय सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन व बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।




