
SURGUJA HOCKEY SANGH, AMBIKAPUR
अम्बिकापुर
सरगुजा जिला हाँकी संघ के तत्वाधान में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को हाँकी से जोड़ने निरंतर प्रयास जारी है। जिसके तहत् संड सुपर लीग का आयोजन 6 फरवरी से निरंतर रविवार को किया जा रहा है। गौरतलब है कि संडे सुपर लीग में अविभाजीत सरगुजा की 12 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसके तहत रविवार 16 मार्च को दो मैचों का आयोजन पीजी काँलेज ग्राउण्ड स्थित नवीन हाँकी स्टेडियम में किया गया है, जिसमें पहला मैच सीए क्लब अम्बिकापुर विरूद्ध बूलबूल क्लब अम्बिकापुर तथा दूसरा मैच आदर्ष स्र्पोटिंग क्लब राजपुर विरूद्ध सीए क्लब विश्रामपुर के मध्य होगा। जिला हाँकी संघ के सचिव राजेष सिंह काकू ने समस्त खेल प्रेमियों, खिलाड़ियो तथा मीडिया के प्रतिनिधियों से अपील की है कि अपरान्ह 3 बजे से मैच होंगे। संघ ने सभी खेल प्रेमियो से मैच के वक्त उपस्थित होने का आग्रह किया है।