शहडोल से सचिन गुप्ता की रिपोर्ट
- केरोसीन के फ्री सेल से आंदोलन की स्थिती
- झुग्गी झोपडी वालो ने कलेक्टर से की मांग
शहडोल की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो ने आज कलेक्टर कार्यालय के सामने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया, दरअसल ये लोग केरोसिन के फ्री सेल को बंद किये जाने का विरोध कर रहे है, पर प्रदेश सरकार के द्वारा समूचे मध्य प्रदेश में केरोसिन का फ्री सेल बंद कर दिया गया है, लिहाजा अब जनता को केरोसिन नहीं मिल पाने से आंदोलन की स्थिती बन रही है,
पुरे प्रदेश में केरोसिन के फ्री सेल को सरकार द्वारा बंद किये जाने के निर्णय के विरोध का स्वर शहडोल से बुलंद होने लगा है, केरोसिन की किल्लत से जूझ रहे लोग आज अपनी समस्या के समाधान के लिए शहडोल कलेक्टर के पास पहुचे, और अपना विरोध दर्ज कराया,
वही इस समस्या के समाधान के लिए ये लोग जब कलेक्टर के घर पहुचे तो वो सो रहे थे, और इन लोगो से मुलाक़ात भी नहीं हो सकी लिहाजा कलेक्टर के बर्ताव से नाराज ग्रामीण कार्यालय का घेराव करने पहुच गए,
घेराव कर रहे लोगो की समस्या को सुनने पहुचे खाद्य अधिकारी ने कहा की खाद शुरक्षा अधिनियम मध्य प्रदेश में लागू होने के बाद से केरोसिन का फ्री सेल बंद कर दिया गया है, फ्री सेल साशन स्तर पर बंद किया गया है, अतः इनकी समस्या शासन तक पहुचाई जाएगी,