हथियारो की फैक्ट्री का पर्दाफाश, शहडोल पुलिस को मिली सफलता..

Illegal arms factory in sahdol
Illegal arms factory in sahdol

शहडोल से सचिन गुप्ता की रिपोर्ट

 

  • भारी मात्रा मे हथियार बरामद
  • आरोपी लालवा तोमर फरार
  • रीवा जेल से जुडे है हथियारो की फैक्ट्री के तार

 

शहडोल पुलिस ने आज छापामारी करते हुए हथियार बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। बुढार थाना क्षेत्र में एक घर से पुलिश ने भारी संख्या में कारतूस बंदूखे डेरोनेटर व बन्दुक बनाने के औजार के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले का मुख्य आरोपी लालवा तोमर फरार है।

दरअसल कुछ दिनों पूर्व स्टाम्प वेंडर के घर पर कुछ अज्ञात लोगो ने बम फेंक दिया था। उसी मामले की पैरवी करते हुए शहडोल पुलिस के हत्थे चढ़ गया बम और बन्दुक बनाने का कारखाना। बुढार थाना क्षेत्र में रहने वाले लालवा ताम्रकार के घर पर जब पुलिस ने छापा मारा तो

Illegal Arms Factory in Sahdol
Illegal Arms Factory in Sahdol

उसके घर से एक देशी कट्टा तीन सौ पंद्रह बोर का दो कट्टा बारा बोर के एक नाइन एम एम पिस्टल , अड़सठ नग ज़िंदा करातूस,, सत्रह खाली खोखे  डेटोनेटर व बन्दूख बनाने के औजार बरामद हुआ। वही घर पर मौजूद एक महिला को भी पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया है। लेकिन इस अवैध कारोबार का मास्टर माईंट सरगना लालवा मौके से फरार मिला।
गौरतलब है की इस बम काण्ड और हथियार बनाने के इस कारखाने के तार रीवा जेल में बंद कुछ कैदियों से जुड़ा है। लिहाजा शहडोल पुलिस ने हथियारो के फैक्ट्री के साथ असलहो के जखीरा बरामद करने मे तो सफलता पा ली है,,, लेकिन इसके बाद शहडोल पुलिस मामले की जड़ टटोलने में लग गई है।