नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनावों के साथ 3 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया गया है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनावों की तारीखों का ऐलान करने के साथ तत्काल प्रभाव से आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से शुरू होंगे। वहीं सभी राज्यों में वोटों की गिनती 16 मई को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत के मुताबिक 15वीं लोकसभा का कार्यकाल 31 मई को खत्म होगा। वहीं 31 मई से पहले 16वीं लोकसभा का गठन किया जाएगा। चुनाव में करीब 81.4 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पिछली बार के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 10 करोड़ मतदाता बढ़े हैं। फोटो वोटर स्लिप का पहली बार लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होगा। फोटो वोटर स्लिप में मतदान केंद्र की जानकारी होगी।
वी एस संपत ने बताया कि लोकसभा चुनावों में पहली बार ईवीएम में नोटा का विकल्प भी होगा। इस बार 7 अप्रैल से 12 मई तक कुल 9 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। 7 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनावों का दूसरा चरण 9 अप्रैल, तीसरा चरण 10 अप्रैल, चौथा चरण 12 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 24 अप्रैल, सातवां चरण 30 अप्रैल, आठवां चरण 7 मई और आखिर एवं नौवां चरण 12 मई को होगा।
-
जानिए कब कंहा होगा चुनाव
पहला चरण – 7 अप्रैल – दो राज्य, छह लोकसभा सीटें
पहले चरण में 7 अप्रैल को असम की पांच और त्रिपुरा की एक लोकसभा सीट पर मतदान होगा।
दूसरा चरण – 9 अप्रैल – पांच राज्य, नौ लोकसभा सीटें
दूसरे चरण के अंतर्गत 9 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश तथा मेघालय की दो-दो, तथा मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड की एक-एक सीट पर पोलिंग होगी। इसी चरण में मिजोरम की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी पोलिंग करवाई जाएगी।
तीसरा चरण – 10 अप्रैल – 14 राज्य, 92 लोकसभा सीटें
तीसरे चरण में 10 अप्रैल को केरल की 20, हरियाणा, महाराष्ट्र उड़ीसा और उत्तर प्रदेश की 10-10, मध्य प्रदेश की नौ, दिल्ली की सात, बिहार की छह, झारखंड की पांच तथा लक्षद्वीप, जम्मू एवं कश्मीर, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ व अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की एक-एक सीट पर मतदान करवाया जाएगा। इसी चरण में महाराष्ट्र की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव तथा उड़ीसा की 70 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव करवाया जाएगा।
चौथा चरण – 12 अप्रैल – तीन राज्य, पांच लोकसभा सीटें
चौथे चरण में 12 अप्रैल को असम की तीन तथा सिक्किम और त्रिपुरा की एक-एक संसदीय सीट पर मतदान होगा, जबकि इसी चरण में सिक्किम विधानसभा के लिए भी 32 सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी।
पांचवां चरण – 17 अप्रैल – 13 राज्य, 122 लोकसभा सीटें
पांचवां चरण 17 अप्रैल को होगा, जिसके तहत कर्नाटक की 28, राजस्थान की 20, महाराष्ट्र की 19, उत्तर प्रदेश व उड़ीसा की 11-11, मध्य प्रदेश की 10, बिहार की सात, झारखंड की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, छत्तीसगढ़ की तीन, गोवा की दो, तथा मणिपुर व जम्मू एवं कश्मीर की एक-एक लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इसी चरण में उड़ीसा की 77 विधानसभा सीटों तथा पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग करवाई जाएगी।
छठा चरण – 24 अप्रैल – 12 राज्य, 117 लोकसभा सीटें
छठे चरण में 24 अप्रैल को तमिलनाडु की 39, महाराष्ट्र की 19, उत्तर प्रदेश की 12, मध्य प्रदेश की 10, बिहार और छत्तीसगढ़ की सात-सात, असम व पश्चिम बंगाल की छह-छह, राजस्थान की पांच, झारखंड की चार तथा पुदुच्चेरी व जम्मू एवं कश्मीर की एक-एक लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इसी चरण में मध्य प्रदेश व तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट पर भी वोटिंग करवाई जाएगी।
सातवां चरण – 30 अप्रैल – नौ राज्य, 89 लोकसभा सीटें
मतदान का सातवां चरण 30 अप्रैल को होगा, जिसके तहत गुजरात की 26, आंध्र प्रदेश की 17, उत्तर प्रदेश की 14, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की सात तथा दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली और जम्मू एवं कश्मीर की एक-एक लोकसभा सीट पर मतदान करवाया जाएगा। इसी चरण में आंध्र प्रदेश की 119, गुजरात की सात, उत्तर प्रदेश की दो तथा बिहार व पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीट पर भी पोलिंग होगी।
आठवां चरण – 7 मई – सात राज्य, 64 लोकसभा सीटें
आठवें चरण में 7 मई को आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 15, बिहार की सात, पश्चिम बंगाल की छह, उत्तराखंड की पांच, हिमाचल प्रदेश की चार तथा जम्मू एवं कश्मीर की दो लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसी चरण में आंध्र प्रदेश की 175, उत्तर प्रदेश की दो एवं बिहार व पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीट पर भी मतदान करवाया जाएगा।
नौवां चरण – 12 मई – तीन राज्य, 41 लोकसभा सीटें
नौवें तथा अंतिम चरण के तहत 12 मई को उत्तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 तथा बिहार की छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, तथा इसी चरण में पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर भी मतदान करवाया जाएगा।