रायपुर
मोदी के मुसलमान विरोधी बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुये प्रदेष कांग्रेस के उपाध्यक्ष ईकबाल अहमद रिजवी, अब्दुल हमीद हयात, अमीर अली फरिष्ता, हाजी निजामुद्दीन, हसन खान, सलाम रिजवी और आयषा सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यकों को लेकर मोदी गलत बयानी न करें । मुल्क की आजादी की लड़ाई हो या मुल्क की तरक्की का सवाल कांग्रेस ने सदैव मुसलमानों और सभी अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की। कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के उस आष्वासन जिसमें मुसलमानों को बराबरी के दर्जे की बात कही गई हो या फिर आजादी के बाद मुसलमानों के मान-सम्मान की बात हो कांग्रेस ने हमेषा मुसलमानों को विकास में शाने-बषाने रखा है और मुल्क के राष्ट्रपति का पद हो या फिर कोई और, मुसलमानों को कभी दरकिनार नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक आयोग, उर्दू अकादमी, मदरसा बोर्ड, वक्फ बोर्ड की स्थापना कर अनेक ऐसे प्रयास किए है जिसमें मुसलमान भी आगे आ सकें एवं जिन क्षेत्रों में वह पिछड़े हुए हैं उन तक आजादी के विकास का प्रतिफल पहुंच सके। इसके लिये केन्द्र सरकार ने 15 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया है।
मुसलमानों को लेकर मोदी को चाहिए कि वे अपने गिरेबान में झाकें और यह बताने का कष्ट करें कि गुजरात में हुए नरसंहार के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री जो कि प्रदेष की जनता की जान और माल का जिम्मेदार होता है, उसकी जिम्मेदारी वे लेते हैं क्या?
मुस्लिम नेताओं ने आगे कहा कि मुसलमानों के नाम पर मुल्क में भाजपा की राजनीति अनुचित ही नहीं निंदनीय है। मुसलमान कोई वस्तु नहीं अपितु आबादी का एक अहम हिस्सा है जो कि अपनी इमानदारी और मेहनत से जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें बरगला कर अपनी राजनीति को चमकाने का नरेन्द्र मोदी का प्रयास कभी सफल नहीं होगा।