लोकसभा निर्वाचन के लिए मास्टर टेªनर्सो का संभागीय प्रशिक्षण सम्पन्न

loksabha chunav
loksabha chunav
अम्बिकापुर 21 फरवरी 2014
लोकसभा चुनाव के संबंध में सरगुजा संभाग के लिए विधानसभा स्तरीय मास्टर टेªनर्सों का दो दिवसीय संभागीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संभागीय मुख्यालय के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हो गया। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर प्रो. यू.एस. मिश्रा, डाँ. एम.एम. जोशी, उपायुक्त श्री सुधाकर खलखो एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भगवान सिंह उईके द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा भी उपस्थित थे।
संभाग स्तरीय इस प्रशिक्षण में बताया गया कि फोटो परिचय पत्र न लाने पर भी मतदाता को वोट डालने का अधिकार है। मतदाता मतदाता पर्ची के आधार पर वोट डाल सकता है। मतदाता वैकल्पिक पहचान पत्र के आधार पर वोट डाल सकता है। यदि वह यह दोनों भी नही ला पाए तो मतदान केन्द्र में चिन्हिंत मतदाता सूची में संबंधित मतदाता को फोटो मिलान कर उसे मतदान करने दिया जाना चाहिए। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान दलों के गठन में निःशक्त एवं गर्भवती महिलाओं को छूट दी जाए। ड्यूटी लगाते समय विभिन्न विभागों में समन्वयक और एक ही अधिकारी की एक ही समय में दो ड्यूटी न लगाई जाए। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान सामग्री के वितरण एवं वापसी के समय मौके पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, छाया की व्यवस्था हो। मतदान दलों के प्रस्थान के पहले मोक पोल एवं बैलेट यूनिट के सभी बटनों को उपयोग करके देखना अनिवार्य है। loksabha chunav1

 

प्रशिक्षण में मतदाता सूची संबंधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, सतत् पुनरीक्षण, सुधार की अंतिम तिथि, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, वोटर स्लिप की छपाई एवं वितरण, वलनरेबिलिटी मैपिंग एवं बी.एम.एफ. क्रिटिकल मतदान केन्द्र, स्वीप, नामांकन, समीक्षा, प्रतीक चिन्ह आबंटन, मतदान दिवस के दिन आवश्यक व्यवस्था सामग्री वितरण एवं वापसी, डाकमत पत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, पीठासीन अधिकारी के कर्तव्य, ई.व्ही.एम., रिपोर्टिंग, शिकायत निवारण सेल, एम.सी.एम.सी. मतदान कर्मी के कल्याण संबंधी जानकारी, कन्ट्रोल रूम, पोल डे माॅनीटरिंग सिस्टम एवं रिपोर्टिंग, पेड न्यूज आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गई।