अम्बिकापुर के नवनिर्मित ट्रांसपोर्टनगर में गुमटी एवं भू-खण्डों का आबंटन

  • मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत आबंटन
  • अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी और महापौर रहे मौजूद

अम्बिकापुर 17 फरवरी 2014

नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना अन्तर्गत ट्रासपोर्ट नगर पंचफेड़ी में छोटे व्यवसायियों के लिए निर्मित गुमटियों तथा बड़े व्यवसायियों हेतु भू-खण्ड का आबंटन किया गया। आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आबंटन समिति द्वारा लाटरी निकालकर गुमटियों एवं भू-खण्डों का आबंटन किया गया। अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा की अध्यक्षता में आबंटन समिति ने हितग्राहियों के समक्ष आबंटन की प्रक्रिया को सम्पन्न किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के महापौर श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि सभी लाभान्वित हितग्राही आबटित दुकानों में अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ करें। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रीमियम राशि जमा करने हेतु प्रथम किस्त 25 प्रतिशत की राशि जमा करना अनिवार्य है। शेष राशि किस्तों में दिया जा सकता है। उन्होंने लाभान्वितों को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम इस हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करेगा। इस अवसर पर एडीशनल एसपी श्री देवव्रत सिरमौर, नगर पालिक निगम आयुक्त श्री ए.के. हलदार एवं लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे।Gumati 2

नगर के नवनिर्मित ट्रासपोर्टनगर में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत छोटे व्यवसायियों जैसे पंचर मिस्त्री, फैक्ट्री मिस्त्री, वायरिंग मिस्त्री, पट्टा मिस्त्री आदि के लिए 15 गुमटियों का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया है। इसी तरह बड़े व्यवसायी जैसे बाँडी मिस्त्री, इंजन मिस्त्री के लिए 23 भू-खण्डों का चिन्हांकन किया गया है। इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक की आयु के युवक-युवतियां तथा शिक्षित बेरोजगारों को जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपए से कम हो उन्हें स्वरोजगार हेतु दुकान आबंटन किया जाता है। आबंटन में छोटे व्यवसायी वर्ग में क्रमशः राम विश्वकर्मा, रियाज, विक्की, राजेश, रामफल, तनवीर, गुलाब चैधरी, जमील, मदन, बनारसी विश्वकर्मा, फेकू राम, विरेन्द्र, जीवराज को गुमटी तथा बड़े व्यवसायी वर्ग में क्रमशः समीर, नवरंग शर्मा, सूरज, लक्ष्मण, पप्पू, सत्यदेव, विनोद, बलराम, सुभाष, अलाउद्दीन, सोनू यादव, विरेन्द्र विश्वकर्मा, चुनमुन, उपेन्द्र विश्वकर्मा, सकल, मुन्ना, सुशील, राजनाथ, सुरेन्द्र विश्वकर्मा का नाम शामिल हैं। नगर पालिका आयुक्त ने सभी हितग्राहियों को 3 दिवस के भीतर निर्धारित सुरक्षा राशि सहित एग्रीमेंट कराने कहा है। उन्होंने बताया कि और 70 बड़े भू-खण्डों के आबंटन की प्रक्रिया आगामी 20 दिन में पूर्ण कर ली जाएगी।