इन दिनों आउटफिट्स में रफल्स है बेहद लोकप्रिय। इसमें फैब्रिक की कोई बंदिश नहीं है। सिल्क, लेस, वेलवेट और शिफॉन इत्यादि सभी फैब्रिक्स के परिधानों में रफल्स को शामिल किया जा सकता है। वेस्टर्न वेयर में रफल्स स्टाइल स्मार्ट और एलीगेंट लुक देने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है। इसकी डिजाइन में है विविधता। फ्रिल्स, वेव्स या कट ऑफ रफल्स में से अपनी पसंद के मुताबिक चुनें कोई भी डिजाइन। टॉप हो या फिर स्कर्ट, ईवनिंग वेयर हो या वन पीस ड्रेस सभी में रफल्स स्टाइल अ’छा लगता है। हां, इसे पहनते समय बस एक बात का ख्याल रखें कि रफल्स का ओवरडोज न लगे। अगर रफल्स वाला टॉप पहन रही हैं तो उसके साथ नॉर्मल स्कर्ट अ’छी लगेगी। रफल्स की एक खास बात है कि अगर आपका शरीर थोड़ा भारी है तो रफल्स में वह दोष छिप जाएगा और लोग आपके ड्रेसिंग सेंस की दाद देंगे।