बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के सबसे बड़े दफ्तर जहाँ जिले के आलाधिकारी सरकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने से लेकर बेहतर क्रियान्वयन करते है..पर कभी जिले का वही सयुंक्त कार्यालय साफ -सफाई के मामले पिछड़ा रहा..और तत्कालीन कलेक्टर की अनदेखी से कलेक्टर की सुंदरता पर ग्रहण लग गया था..
वही अब जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने इस पर पहल करते हुए..समूचे कलेक्टोरेट परिसर की साफ -सफाई से लेकर साज सज्जा तक कि मुहिम की आज से शुरुआत कर दी है..
कलेक्टोरेट के नाजिर प्रवीण लकड़ा के मुताबिक नवपदस्थ कलेक्टर के निर्देश पर कलेक्टोरेट की सफाई की व्यवस्था राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के महिला स्व सहायता समूहों को दी गई है..जिससे महिलाओं को काम तो मिला ही है..और उन्हें अच्छी खासी आमदनी भी होगी ..