नई दिल्ली..राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कृत किया है..इसके साथ ही राष्ट्रपति ने नक्सल प्रभावित बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को भी सम्मानित किया है.
देखे वीडियो..
दरसल राज्य में विधानसभा चुनाव 2018 के सफल क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली स्थित मानेकशॉ के जोरावर ऑडिटोरियम में नेशनल अवार्ड समारोह में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है..
वही इस अवसर पर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को जनरल अवार्ड से राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है..
बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वह गौरवशाली पल आया जब राष्ट्रीय पुरस्कार से राज्य के निर्वाचन पदाधिकारी नवाजे गए..यह पहला मौका जो अब राज्य के इतिहास मे दर्ज हो गया है.