
CONGRESS SURGUJA
अम्बिकापुर
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्यामाचरण शुक्ल की पूण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय कोठी घर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्यामाचरण शुक्ल के जीवन पर प्रकाष डालते हुए कहा कि साधन व सुविधा की कमी के बावजूद स्व. श्री शुक्ल ने ऐसे योजनाओं का क्रियान्यवन प्रदेष में किया कि आज भी उनकी मिसाल दी जाती है और उनके समय में बनी बड़ी परियोजनाओं जैसी कोई भी योजना आज तक अविभाजित मध्यप्रदेष में कोई भी सरकार लागू कर पाने में कामयाब नहीं रही है। जबकि आज छोटे-छोटे प्रदेशो का बजट काफी बड़ा होता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आमजनों और प्रदेष की जनता के लिये उनकी सोच व समर्पण से हमें सीख लेने की आवष्यकता है। जनप्रतिनिधि का कार्य जनता की सेवा करना होना चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री रहे स्व0 श्यामाचरण शुक्ल ने सिंचाई के क्षेत्र में किसानों के लिये जो योजनाएं लागू कि वो आज तक अविभाजित मध्यप्रदेष में कोई नहीं कर पाया है। उनके समय में बनी गांगरेल बांध, सरगुजा में श्याम घुनघुट्टा, बांकी, श्याम बरनई, कोरिया जिले में झुमका सहित कई ऐसे बांध हैं जो कि उनकी आमजनों और किसानों को प्रति अच्छी सोच और राज्य को धान कटोरा बनाने और समृद्ध बनाने की मिसाल है। आज साधन-संसाधन होने के बावजूद राज्य सरकारें ऐसी प्रयास कर पाने में असमर्थ हैं तो सिर्फ इसलिये कि आज जनता के प्रति नेता में समर्पण नहीं है, बल्कि आज पहले अपने बारे में हम सोचते हैं। जनता के लिये स्व. श्री शुक्ल के समर्पण से हमें प्रेरणा लेकर उनके कदम पर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह गप्पू, ब्लाँक कांग्रेस शहरी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, मधु दीक्षित, मो. इस्लाम, पार्षद दीनू सोनी, मदन जायसवाल, बीजू गुप्ता, वित्तबाला मलतियार, प्रमोद चैधरी, निरंजन राय, विनोद सिंह, अनिमेष सिन्हा, इन्द्रजीत सिंह धंजल सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।