आज से शुरू होगा प्रीमियर बैडमिंटन लीग का चौथा सीजन.. 17 देशों के 90 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

प्रीमियर बैडमिंटन लीग का चौथा सीजन आज से शुरू हो रहा है. जिसमें शानदार खेल और पिछले सीजन से बेहतर प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा रही है. इस सीजन में पुणे 7 एसेस नई टीम के तौर पर लीग में शामिल हो रही है, जिससे लीग में टीमों की संख्या नौ हो गई है…

विश्व की सबसे महंगी बैडमिंटन लीग में 17 देशों के कुल 90 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें से आठ खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में शीर्ष-8 में शामिल हैं. तो आठ खिलाड़ी ओलंपिक पदक विजेता हैं। ये सभी पीबीएल ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद करेंगे…

23 दिन तक चलने वाले इस टूनार्मेंट को स्पोटर्सलाइव भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के तत्वाधान में आयोजित करा रहा है. लीग का चौथा सीजन पांच जगहों पर खेला जाएगा. अहमदाबाद और पुणे पहली बार लीग के मैचों की मेजबानी करेंगे…