अम्बिकापुर सरगुजा जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सारांश मित्तर ने हाल ही के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 22 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनमें से एक संविदा सहायक प्राध्यापक की बर्खास्तगी, तीन कर्मचारियों का निलंबन एवं 18 कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी गई है.
किन पर क्या हुई कार्रवाई
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा सहायक प्राध्यापक सुश्री हर्षिता त्रिपाठी को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसी प्रकार मतदान दिवस में मॉकपोल के पश्चात कंण्ट्रोल यूनिट में सीआरसी प्रक्रिया नहीं करने पर लुण्ड्रा जनपद के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री शिवाकीर्तन पन्ना एवं सीतापुर जनपद के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जसवंत सिंह पैंकरा तथा नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री सिद्धार्थ मिश्रा को आदर्श आचार संहिता एवं सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया गया है. निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने वालों में मैनपाट जनपद अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपाट के सहायक ग्रेड-3 श्री सूरज कुमार भगत, शा.पू.मा.शा. जामढोढ़ी के शिक्षक टीएलबी श्री रामप्यारे कुजूर, शा.पू.मा.शा. सुपलगा के शिक्षक टीएलबी श्री सुखलाल राम नाग, लुण्ड्रा जनपद अंतर्गत शा.मा.शा. उरांवपारा बबौली के शिक्षक टीएलबी श्री रोजूराम, शा.प्रा.शा. बांसा के प्रधान पाठक श्री शिवनाराण मिंज, शा.प्रा.शा. टंगरपानी रघुपुर के सहायक शिक्षक टीएलबी श्री राजकुमार तिग्गा, शासकीय विद्यालय बरगीडीह के प्रधान पाठक श्री जयशंकर प्रसाद, शासकीय माध्यमिक शाला किशुनपुर के शिक्षक टीएलबी श्री सुनील केरकेट्टा, शा.पू.मा.शा. पसेना के प्रधान पाठक श्री हस्तराम टोप्पो, बतौली जनपद अंतगर्त शा.प्रा.शा. सिकटापारा के सहायक शिक्षक टीएलबी श्री आदर्श अनुराग एक्का, शा.पू.मा.शा. कुड़ोपारा के प्रधानपाठक श्री महेन्द्र कश्यप, सीतापुर जनपद के कृषि विकास अधिकारी श्री बसंत कुमार टोप्पो, अम्बिकापुर जनपद के शा.प्रा.शा. डूमरडीह के शिक्षक टीएलबी श्री रमेशर सिंह, शा.प्रा.शा. बांधपारा के सहायक शिक्षक पंचायत श्री अभिजित सिंह, शा.प्रा.शा. धौरापारा के सहायक शिक्षक श्री नरेश राम, शा.मा.शा. गिरहुलडीह के शिक्षक पंचायत श्री विजयपाल टोप्पो, शिक्षा विभाग के ब्याख्याता श्री विनोद कुमार गुप्ता, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री सिद्धार्थ मिश्रा एवं सहायक ग्रेड-3 श्री रामकिशोर यादव शामिल हैं।