हॉकी विश्व कप 2018 के नॉक आउट मुकाबलों का दौर शुरू हो चुका है. लीग मैचों में भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत ने अपने दो लीग मैच जीत और एक ड्रा खेलकर शान के साथ विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.. भारत ने अब तक के सफर में दक्षिण अफ्रीका और कनाडा को एक तरफा मुकाबलों में हार दी तो ग्रुप के दूसरे मैच में बेल्जियम के साथ ड्रा खेला.. अब भारत का मुकाबला 13 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल के लिए नीदरलैंड के साथ होगा…
तीन बार की विश्व चैंपियन नीदरलैंड्स ने मंगलवार को बेहद एकतरफा मुकाबले में कनाडा को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की थी. इससे पहले नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान को आखिरी पूल मैच में भी एकतरफा मुकाबले में 5-1 से परास्त किया था। ऐसे में भारत के सामने दुनिया की इस चौथी नंबर की टीम से भिड़ना आसान नहीं होगा. भारत के ऊपर इस बात का मनोवैज्ञानिक दबाव यदि हट जाए कि वह अब तक विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर सका है, तो टीम इंडिया एक बार फिर से अपने दर्शकों के सामने अपने अब तक के नेचुरल खेल को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेगी…