रायपुर..राज्य में दो चरणोमे सम्पन्न हुए मतदान के बाद से कुछ जगहों पर दोबारा मतदान की आशंका राजनैतिक दल के नेताओ को थी..और इसके लिये उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को तक पत्र लिखा था..
वही अब भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को दोबारा चुनाव कराने सम्बन्धी कोई निर्देश नही दिया है..
दरसल प्रदेश के प्रथम चरण में नक्सलवाद प्रभावित 18 सीटों पर12 नवम्बर को मतदान हुए..जबकि 72 सीटों पर 20 नवम्बर को वोट डाले गए ..जिसके बाद कांग्रेस ने माकपोल समेत ईवीएम मशीन बदले जाने की आशंकाओं को आधार बनाकर कुछ विधानसभा सीटो के कुछ मतदान केंद्रों में दोबारा वोटिंग कराए जाने की मांग की थी..
वही इस सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है की प्रदेश की 90 सीटों पर 23 हजार 672 मतदान केंद्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई है..लिहाजा प्रदेश में दोबारा मतदान कराने की कोई आवश्यकता नही है..