BREAKING : व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर जांजगीर चांपा जिले के सात प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसर ने थमाया नोटिस ….

जांजगीर-चांपा . विधानसभा निर्वाचन 2018 के सात प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा दल के समक्ष लेखा निरीक्षण के लिए उपस्थित नहीं होने पर संबंधित रिटर्निंग आफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है। व्यय लेखा दल के सहायक व्यय प्रेंक्षक श्री गजेन्द्र सिदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों को व्यय लेखा निरीक्षण के लिए 9, 13 और 17 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। जिले के विभिन्न विघानसभा क्षेत्रों के कुल सात प्रत्याशियों के अभिकर्ता व्यय लेखा निरीक्षण  के लिए उपस्थित नहीं हुए।  उन सभी 7 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। इनमंे जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के इंन्नल बिंद और शिवभानु क्षत्री, विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के प्रत्याशी संतकुमार तुर्के, चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकुमार यादव, रामकुमार यादव, और पैतराम खुंटे और सक्ती विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री कलेश्वर सिंह मरावी को नोटिस जारी किया गया है।
क्र