रायपुर, 13 फरवरी 2014
राज्य सरकार ने जिला योजना समितियों की अध्यक्षता करने और आम जनता से सम्पर्क तथा जनसमस्याओं के निराकरण आदि के लिए मंत्रि-परिषद के सदस्यों के विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय का आदेश जारी कर दिया। आदेश के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संस्कृति, पर्यटन और संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर को बिलासपुर, मंुगेली और बालोद, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर तथा श्रम मंत्री श्री अमर अग्रवाल को जांजगीर-चांपा, कोरिया और कोरबा जिलों का प्रभार सौंपा गया है। कृषि, जल संसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल को सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिलों का प्रभार दिया गया है। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप को दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय को कांकेर, कोण्डागांव और बस्तर (जगदलपुर), खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, सहकारिता एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले को रायपुर, बेमेतरा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का प्रभार सौंपा गया है। लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत को राजनांदगांव, कबीरधाम और दुर्ग, गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा को रायगढ़, जशपुर और महासमुन्द तथा महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू को गरियाबंद, धमतरी और नारायणपुर जिलों को प्रभार सौंपा गया है।