नई दिल्ली .. भारत निर्वाचन आयोग के नए आयुक्त के रूप में आईएएस सुनील अरोड़ा दो दिसम्बर को पदभार ग्रहण करने वाले है..उन पर लोक सभा चुनाव 2019 समेत हरियाणा, ओडिशा,जम्मू -कश्मीर जैसे 7 राज्यो के विधानसभा चुनाव कराने की जम्मेवारी होगी..
दरसल मौजूदा समय मे भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त की कमान सम्हाल रहे ओपी राऊत का कार्यकाल समाप्त होने वाला है..जिसके बाद राजस्थान कैडर के आईएएस रहे सुनील अरोड़ा को भारत निर्वाचन आयोग का आयुक्त नियुक्त किया गया है..
बता दे की सुनील अरोड़ा 1980 बैच के आईएएस अधिकारी है..उन्होंने राजस्थान समेत भारत सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी है..श्री अरोड़ा वर्ष 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव,और वर्ष 2005 से 2008 तक मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके है..यही नही श्री अरोड़ा ने वित्त व कपड़ा मंत्रालय ,और योजना आयोग में भी विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है…सुनील अरोड़ा 30 अप्रैल 2016 को सेवानिवृत्त हुए ..