बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार)..लोकतंत्र का महापर्व ऐसा की..पहुँचविहीन गांव से भी मतदाता आ पहुँचे मतदान केंद्र..और बन गए लोकतंत्र के सहभागी..
दरसल रामानुजगंज विधानसभा के बुधुडीह ग्राम पंचायत का आश्रित गांव बचवार बीहड़ पहाड़ी पर बसा हुआ है..जहाँ आवागमन का सफर केवल पैडगरियो पर ही निर्भर है..जिन्हें शासन की योजनाएं लगभग ना के बराबर ही मिल पाती है..फिर भी इन ग्रामीणों में अपना प्रतिनिधि चुनने एक अलग ही ललक थी..एक जुनून था की वे 18 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर घने पहाड़ियों से नीचे उतरे और..बुधुडीह के मतदान केंद्र 196 में अपने मताधिकारो का प्रयोग किया…