मध्यप्रदेश..में भी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वार जगह-जगह कड़ी निगरानी रखते हुए जांच अभियान चलाया जा रहा है.. इसी कड़ी में आज बड़वानी जिले के गेरूघाटी पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से आठ लाख रुपये बरामद किया है.. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर राशि जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है..
जानकारी के अनुसार बडवानी जिले के वरला थाना पुलिस ने सेंधवा के पास गेरूघाटी गांव में चैकिंग पाइट लगाया है, जहां हर वाहन की जांच की जा रही थी, तभी चैकिंग के दौरान दोपहर के समय महाराष्ट्र की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमएच 19 एस 8467 सेंधवा की तरफ जा रही थी.. पुलिस ने कार को रोककर उसकी जांच की, तो उसमें आठ लाख नौ हजार रुपये बरामद हुए..
पुलिस व् आयकर विभाग द्वारा जाँच जारी…
पुलिस ने कार चालक से उक्त राशि के संबंध में पूछताछ की, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर व् नकद राशि जब्त कर आयकर विभाग को मामले की जानकारी दी.. आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है व् पुलिस चालक से पूछताछ में जुटी है…