नई दिल्ली.. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज बड़ी घोषणा की है.. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि वह आने वाला यानि 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.. उन्होंने यह बात मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही है.. हालांकि इसके पीछे की वजह उन्होंने अपना स्वास्थ्य संबंधी कारण बताया है…
उन्होंने ये भी कहा कि इस बारे में पार्टी को अपनी मंशा से अवगत करा दिया है.. कुछ वक्त से ये चर्चा थी कि स्वास्थ्य वजहों सें वो अगला लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करें.. खबरें तो ये भी हैं कि भाजपा उन्हें राज्यसभा के रास्ते संसद भेज सकती है.. सुषमा ने कहा, “यूं तो ये पार्टी तय करती है लेकिन मैंने चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है।” फिलहाल इन दिनों सुषमा स्वराज मध्यप्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं…