कांग्रेसियो ने धान खरीदी मे कमीशनखोरी का लगाया आरोप.. शाखा प्रबंधक को निलंबित करने की मांग।

धान खरीदी मे कमीशनखोरी का आरोप, DCC SURGUJA,AMBIKAPUR
DCC SURGUJA

अम्बिकापुर

धान खरीदी में कमीशनखोरी का विरोध करने गये कांग्रेसियों से शाखा प्रबंधक द्वारा बदसलूकी का मामला गरमा गया है। आर-पार की लड़ाई के मूड मे कांग्रेसियों ने आज सहकारी बैंक का घेराव कर शाखा प्रबंधक को तत्काल निलंबित करने की मांग की। सोमवार तक कार्यवाही नहीं होने पर कांग्रेसियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ब्लाँक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष राकेष गुप्ता किसानों के साथ आज मेण्ड्राकला सहकारी समिति में धान बेचने वालों से 50 रूपये प्रति क्विंटल की वसूली की षिकायत लेकर शाखा प्रबंधक एसके सिंह से मिलने पहुंचे थे। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने किसानों की मांग सुनने के बजाये धान नहीं खरीदने और जेल भेज देने की धमकी दी। इस बात की खबर मिलते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, जिला कोषाध्यक्ष राजेष मलिक गुड्डू, ब्लाँक कांग्रेस अध्यक्ष शहरी हेमंत सिन्हा समर्थकों के साथ सहकारी बैंक परिसर में जमा हो गये।

कांग्रेसियो का आरोप है कि शाखा प्रबंधक मामले को सुलझाने के बजाये वरिष्ठ कांग्रेसजनों से हुज्जत करने लगे। नाराज़ कांग्रेसीजनों ने बैंक का घेराव करते हुए इसकी षिकायत बैंक के एमडी से करनी चाही। उनकी अनुपस्थिति में सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कांग्रेस ने बैंक प्रबंधन को शाखा प्रबंधक पर कार्यवाही करने के लिये तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में कांग्रेस ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान पार्षद मदन जायसवाल, गोरेलाल, बंटी शर्मा, वेद प्रकाष शर्मा वेदी, निरंजन राय, प्रभात रंजन सिन्हा, अजय सिंह, आलोक सिंह, विष्णु सिंहदेव, बबन सोनी सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

नोट ये खबर जिला कांग्रेस कमेटी के मेल से मिली प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जारी की गई है।