जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले मे फटाखा व्यापारी अवैध रूप से रिहायसी इलाको में पटाखा का व्यापार कर रहे। क्षमता से ज्यादा करोडो की भंडारण एवं बिक्री रोज हो रही है, लेकिन पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी है कुछ नही कर रही हैं। पुलिस सारे फटाका व्यापारीयों के ठिकानो का पता है पर कार्यवाही करने से संकोच कर रही है। वही जहां जहां पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाई की गई है वे पुलिस पर ही आरोप लगा रहे है। कि पुलिस वालो को जो कमीशन नही दे रहा उसके उपर कार्रवाई कर रही है। और जो कमीशन दे रहा उनके उपर कार्रवाई नही करती। इस प्रकार नैला मे पवन इलेक्ट्रीनिक मे खुले आम व्यापारी फटाखा की ब्रिकी कर रहा है। पर पुलिस जानबुझ कर वहां कार्यवाही नही कर रही है यह सम़झ से परे है। इस प्रकार नैला के व्यापारीयों द्वारा रिहायसी जगहो मे नियम के विरूध अवैध से पटाखा का व्यापार कर रहे हैं इस प्रकार के अवैध धंधे से किसी प्रकार की जनहानि या हादसा होती है तो जिम्मेदारी किसकी होगी यह एक बड़ा सवाल हैं। आये दिन व्यापारीयो को हिदायते देने के बाद अपने अवैध धंधे से बाज नही आ रहे हैं। इस ्रपकार जान जोखिम मे लेकर करोडों का व्यापार कर रहे। पर इस प्रकार रिहायसी इलाको मे भारी भरकम फटाखों का भंडारण एवं बिक्री नियम के विरूध हैं पर पुलिस भी आंखे मुदें सिर्फ तमासा देख रही है।