कांग्रेस पार्टी में इंजी रवि पाण्डेय व मोती लाल देवागंन के बीच फंसा पेंच .. पेंडिग रह गई जांजगीर चांपा विधानसभा…

 

जांजगीर चाम्पा। जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी हो गई है। जिसमे 37 लोगो का नाम फाइनल किया गया है । वही अभी कुछ सीटो से नाम मे पंेच फंसा हुआ है। जांजगीर चाम्पा जिले की बात करे तो सक्ति विधानसभा से चरण दास महंत को प्रत्याशी बनाया है तो अकलतरा से चुन्नी लाल साहू , चन्द्रपुर से रामकुमार यादव, को टिकिट दिया है। तो वही जांजगीर चाम्पा व जैजैपुर विधानसभा में नाम को अभी पेंडिंग में रखा गया है। जांजगीर चाम्पा विधनसभा में मोतीलाल देवांगन जो सिटिंग विधायक है और रवि पांडेय के बीच कसमकस जारी है। अभी कांग्रेस ने जांजगीर चाम्पा सीट जो हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है। इसलिये इस सीट पर सब की नजर टिकी हुईं है। वही भाजपा में इस सीट से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चन्देल को उम्मीदवार बनाया है। युवा वर्ग में मजबूत पकड़ रखने के लिए ईजी रवि पांडेय जांजगीर चम्पा विधानसभा ससक्त उमीदवार के रूप में देखी जा रही है तो वर्तमान विधायक मोती लाल देवागंन के पास अनुभव चुनाव लड़ने का अनुभव है। जांजगीर चांपा विधानसभा में इस बार विधानसभा चुनाव बड़ी दिलस्प होने जा रही हैं। वही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में अपनी -अपनी सर्मथको को टिकिट दिलाने में लगे हुऐ हैं। अब देखना होगा की कांग्रेस पार्टी का विश्वास किस नेता पर जा के टिक रहा हैं । वही विधानसभा के मतदाताओं को बड़ी बेसर्बी से इस सीट से उम्मीदवार का इंतजार है।