दुसरे चरण के नामांकन प्रकिया कल से शुरू…6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला कलेक्ट्रेट मे नामांकन की होगी प्रकिया …

 

जांजगीर चांपा। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होते ही लिये जाएंगे। छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए कलेक्टोरेट में अलग-अलग कक्ष और नामांकन लेने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। लोगों के आने-जाने के लिए रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नीरज बनसोड़ ने बताया कि सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा के लिये कक्ष क्रमांक 30 में एसडीएम अजय उरांव, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर चांपा के लिये कक्ष क्रमांक 01 में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज बनसोड़, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती के लिये कक्ष क्रमांक 9 में अपर कलेक्टर एके धृतलहरे, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 36 चन्द्रपुर के लिये कक्ष क्रमांक 29 में डभरा एसडीएम अनुपम तिवारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर के लिये कक्ष क्रमांक 26 में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ के लिये कक्ष क्रमांक 11 में चांपा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दौरान कलेक्टर कार्यालय भवन में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के अहाता से 200 मीटर की दूरी पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था होगी। केवल अनुमति प्राप्त 3 वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के भवन में मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही भवन में प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के दौरान डीएसपी रैंक के 3 पुलिस अधिकारी पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए आने वालों के लिए निर्वाचन कार्यालय के सामने 3 गेट बनाया गया है। इन गेटों के लिए सेक्टर मजिस्टे्रट नियुक्त किये गये है। गेट क्रमांक 1 के लिए डिप्टी कलेक्टर रामकुमार कृपाल, गेट क्रमांक 2 के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्य पालिक दण्डाधिकारी श्रीमती सीता शुक्ला, गेट क्रमांक 3 के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती करूण आहेर सेक्टर मजिस्टे्रट तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के सुचारू संचालन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रामकुमार कृपाल को बनाया गया है।

चुनावी खर्च पर भी टीडीएस व जीएसटी कटौती

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज बनसोड़ ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों, राजनैतिक पार्टियों द्वारा विभिन्न प्रकार के खर्च किये जाते हैं। इन खर्चो पर भी आयकर अधिनियम के तहत धाराएं लागू होती है इसलिए अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों द्वारा किये जाने वाले खर्चो पर भी आयकर अधिनियम के तहत टीडीएस तथा जीएसटी की कटौती की जायेगी।