जांजगीर चांपा। जिले के सबसे महत्वपूर्ण सीट जांजगीर चंापा जो हमेशा चर्चाओं मे रहता है। लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने आखिर कार सभी दावेदारो को पीछे छोड़ते फिर से दोबारा छ.ग. विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पर भरोसा जताया हैं । जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की सूची भाजपा ने जारी की है। पांच में से दो विधायकों की टिकट कटी है। हालांकि इनमें चंद्रपुर से युद्घवीर सिंह जूदेव के बदले उनकी पत्नी श्रीमती संयोगिता सिंह को टिकट दी गई है। वहीं सक्ती से खिलावन साहू के बदले पूर्व मंत्री मेघाराम साहू पर पार्टी ने भरोसा जताया है जबकि जांजगीर-चांपा में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल और पामगढ़ से वर्तमान विधायक अंबेश जांगड़े को फिर से टिकट दी गई है। अकलतरा में भी पार्टी ने नया उम्मीदवार सौरभ सिंह को मैदान में उतारा है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में से जैजैपुर को छोड़कर सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी पार्टी ने घोषित कर दिया है.फटाफट न्यूज ने अपने सर्वे से पहले ही समाचार मे प्रकाशित कर दिया था कि जांजगीर चांपा विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार नारायण चंदेल होगें। पार्टी ने अपने खबर पर मुहर लगाते हुऐ नारायण चंदेल को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। भाजपा के 78 उम्मीदवारो के लिस्ट जारी होने के बाद सबसे पहले फटाफट न्यूज रिपोर्टर से चर्चा के दौरान नारायण चंदेल ने प्रदेश के सीएम एवं प्रदेश अध्यक्ष पर आभार जताकर धन्यवाद दिया । उन्होने कहा प्रदेश सरकार फिर से मेरे उपर विश्वास जताया है जिसमें मै पूरी ईमानदारी से खरा उतरने की कोशिश करूंगा। और पूरे विधानसभा मे आखिर छोर के व्यक्ति तक सरकार के विकास कार्यो को पहुचाने की कोशिश करूंगा। उन्होने ने आगे कहा कि जनकल्याण कार्यक्रम बनाकर प्रदेश को एक मजबुत प्रदेश बनाने की बात कही। पार्टी ने नारायण चंदेल के उपर उनके निष्ठा व मेहनत का ही परिणाम है जो उन्हे दोबारा मौका दिया । उन्होने ने कहा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की जीत दिलाकर प्रदेश मे चैथी बार रमन सरकार बनायेगें । वहीं उन्होने ने जिले के सक्ती व चन्द्रपुर विधायक के टिकिट कटने पर कहा कि टिकिट किसे मिलना है किसका कटना है यह पार्टी के वरिष्ठ नेता व संगठन तय करती हैं इस पर टिप्पणी करना ठीक नही हैं। नारायण चंदेल को टिकिट मिलने के बाद नैला स्थित कार्यालय मे कार्यकर्ताओं की भीड रही वही सभी चंदेल को बधाई देने पहुचे और मिठाईयां बांटी।