हरियाणा..सतलोक आश्रम प्रकरण में हिसार कोर्ट ने आज विवादित धर्मगुरु रामपाल पर फैसला सुनाते हुए उसे दोषी करार दिया है.. रामपाल को दो मामलों में दोषी करार दिया गया है.. इन दो मामलों में सजा का ऐलान 16 और 17 अक्टूबर को किया जाएगा..मामला 2014 का है जब रामपाल के आश्रम में भड़की हिंसा में 7 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 5 महिलाएं और 1 बच्चा भी शामिल था.. आपको बता दें कि हिसार सेंट्रल जेल में ही कोर्ट बनाया गया था और अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश डी.आर.चालिया मामले की सुनवाई की…
वहीं, हिसार में रामपाल के समर्थकों से निपटने के लिए भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात थे, लेकिन रामपाल के समर्थक शांत ही नजर आए.. केस नंबर 429 में सभी धाराओं में रामपाल समेत 15 आरोपियों को दोषी करार दिया गया.. इस मामले में सजा का ऐलान 16 अक्टूबर को होगा, वहीं केस नंबर 430 में सभी धाराओ में रामपाल समेत 13 आरोपियों को दोषी करार दिया गया और इसमें सजा 17 अक्टूबर को सुनाई जाएगी। 429 में 4 महिलाओं और एक बच्चे की मौत का मामला था, और 430 में एक महिला की मौत का मामला था…