कवर्धा..यू तो पुलिस विभाग अपराधियों को पकड़ने में तरह -तरह की रिसर्च करती है..पर कवर्धा पुलिस ने जो कल किया वह और भी जिलों के पुलिस के एक सन्देश है..पुलिस ने ड्रोन कैमरे से रेकी कर जुआ फड़ में दबिश दी थी..जहाँ से 10 लाख से भी अधिक की राशि जप्त की गई है..
बता दे की जिले पंडरिया थाना क्षेत्र में एसपी लालू उमेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में..एडिशनल एसपी महेश्वर नाग और एसडीओपी अजित ओगरे के नेतृत्व में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से रेकी कर एक जुआ फड़ में दबिश दी..जिसके बाद पुलिस ने मौके पर से 60 लोगो को पकड़ा..और लगभग 10 लाख रुपय नगद बरामद की है..जिसके बाद आरोपियों को पिकअप वाहन से गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया..छत्तीसगढ़ में यह पहला ऐसा मामला है..जिसमे पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है..