रायपुर..छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रमो के लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया है..कांग्रेस प्रवक्ता धनन्जय ठाकुर ने अमित शाह के कार्यक्रम को असफल करार देते हुए कहा ..कि अमित शाह के कार्यक्रम के लिये भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश को और खासकर दुर्ग नगर निगम, भिलाई नगर निगम और चरौदा नगर निगम के पूरे अमले को झोंक दिया.. दुर्ग-भिलाई-चरौदा- कुम्हारी के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में अमित शाह के दौरे के कारण अवकाश कर शिक्षकों और छात्रों को अमितशाह के कार्यक्रम में आने को मजबूर किया गया। स्कूली बसों का भीड़ ढोने में दुरूपयोग किया गया है…
दरसल आज अमित शाह दुर्ग जिले के चरौदा में महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे..,जिस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनन्जय सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया की..दुर्ग संभाग में सभी सरकारी शिक्षिकाओं को कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपनी कार्यक्रम स्थल की सेल्फी वाट्सग्रुप में शेयर करने निर्देश दिये गए थे..इसके साथ ही परिवहन विभाग ने भ्रष्टाचार की काली कमाई और बस मालिको पर दबाव बनाकर अमितशाह के कार्यक्रम के लिये हजारों गाड़ियों की व्यवस्था की.. लोक निर्माण विभाग भ्रष्ट ठेकेदारों के साथ मिलकर करोड़ों रू. का बंदरबाट कर कार्यक्रम स्थल में पंडाल, कुर्सी, टेबल की व्यवस्था की..तथा खाद्य विभाग भ्रष्टाचार की काली कमाई से कार्यक्रम में आये भीड़ के लिये खाने-पीने की व्यवस्था एवं स्कूल शिक्षा विभाग ने भोले-भाले महिला शिक्षकों पर दबाव बनाकर स्कूल के बच्चियों सहित उनके माताओं-बहनों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने दबाव बनाया..
कार्यक्रम में महिलाओं की कम उपस्थिति से भाजपा सरकार के प्रति महिलाओं की गहरी नाराजगी सामने आई.. अमित शाह का कार्यक्रम असफल रहा…