रायपुर, 11 फरवरी 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में पुलिस और जनता के संबंधों पर केन्द्रित त्रैमासिक पत्रिका ‘मितान पुलिस टाईम्स’ का विमोचन किया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सामाजिक विषय पर पत्रिका प्रकाशन को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया और इसके लिए पत्रिका के सम्पादन तथा प्रकाशन से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि यह पत्रिका राज्य में पुलिस और जनता के बीच सार्थक और सकारात्मक संवाद का सेतु बनेगी। डॉ. रमन सिंह ने इस पत्रिका के इन्टरनेट संस्करण का भी कम्प्यूटर बटन दबाकर लोकार्पण किया। यह पत्रिका वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजीसीपी डॉट इन (www.cgcp.in) पर भी उपलब्ध रहेगी। विमोचन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजीव श्रीवास्तव सहित ‘मितान पुलिस टाईम्स’ के प्रबंध संपादक श्री जयंत थोराट, सम्पादक श्री अनुमोद राजवैद्य और संचालक मण्डल के सदस्य सर्वश्री विनोद डोंगरे, दीपक बावनकर, मोहम्मद सिराज, विक्रम राज और आशिष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को संपादक मण्डल के सदस्यों ने बताया कि इस पत्रिका में पुलिस जनता संबंधों को और अधिक व्यापक बनाने के लिए विशेषज्ञों और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के ज्ञानवर्धक तथा प्रेरणादायक आलेख आदि प्रकाशित किए जा रहे हैं। ये आलेख अपराध नियंत्रण, महिला सशक्तिकरण, महिला आत्म रक्षा प्रशिक्षण, परिवार परामर्श जैसे विषयों पर केन्द्रित हैं।