सूरजपुर(आयुष जायसवाल)..जिले के निर्माणाधीन दतिमा-बिश्रामपुर व् नवापारा-भटगांव मार्ग की बदहाल हालत व् विभागीय अधिकारीयों की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े व् जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते की उपस्थिति में दतिमा चौक पर चक्काजाम कर दिया..
गौरतलब है की दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग का 30 करोड़ की लागत से टू-लेंन सड़क का निर्माण सड़क विकास निगम द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारीयों की लापरवाही के कारण सड़क में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे व् धूल से राहगीर परेशान थे व् आए दिन बाइक सवार राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे थे.. इसी तरह भटगांव-नवापारा मार्ग का भी 7 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है.. लेकिन इन दोनों मार्गों का निर्माण कार्य शुरू हुए एक वर्ष बीत गए लेकिन ठेकेदार द्वारा अब तक 20% काम भी पूरा नहीं कराया गया है…या कहे काम के नाम पर मजाक चल रहा है..दर्जनो बार ज्ञापन देने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नही किया जा रहा है …दोनों रोड की बदहाली से दर्जनों लोग आज तक अपनी जान गवा चुके है..
कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन…
वहीँ इन सड़क मार्गो की जर्जर हालत को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था..साथ ही 3 दिवस के भीतर उचित कार्यवाही नही होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी..साथ ही शिकायत के बाद भी समय पर सड़को में पानी का छिड़काव नहीं, सड़क के बड़े-बड़े गड्ढो पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.. और आज विवश होकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम विरोध प्रदर्शन किया…
सड़क पर घंटो बैठे रहे विधायक व् जिला पंचायत अध्यक्ष…
आंदोलन व् चक्काजाम की सुचना पर सुबह से ही दतिमा चौक पर तहसीलदार व् पुलिस अधिकारी मौजूद रहे..व् आंदोलन से पहले अधिकारीयों द्वारा आंदोलनकारियों को उचित कार्यवाही का आश्वाशन भी दिया गया.. लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने और सड़क विकास निगम के अधिकारी व् लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयो को मौके पर बुलाकर लिखित आश्वाशन पर अड़े रहे..साथ ही विधायक पारस नाथ राजवाड़े व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते के साथ सैकड़ो कांग्रेसियो ने कड़ी धुप में बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे तथा दोनों विभाग के अधिकारीयों आने पर उनके द्वारा लिखित आश्वाशन देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ…जिसमे सड़क विकास निगम की डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर रश्मि वैश्य व लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री पंकज सिन्हा ने आकर लिखित में तत्काल काम करने साथ ही समय समय पर पानी छिड़काव करने ..व शत प्रतिशत सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही
पुलिस और कांग्रेसियो के बीच हुई झुमा-झुटकी…
वही जानकारी के अनुसार आंदोलन के बीच में ही पुलिस और कांग्रेसियो के बीच झुमा झुटकी हुई और मामला बिगडते हुए दिख रहा था…बाद में सीएसपी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ…
लगभग 5 घण्टे चले इस आंदोलन में पुलिस ने दतिमा चौक से पहले ही रूट डायवर्ट कर ही गाड़ियों को भेज दिया साथ ही लगभग 2 किमी बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी….
इस दौरान मुख्यरूप से छत्तरलाल सांवरे, दुर्गाशंकर दीक्षित, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मदन जायसवाल, रमेश दनौदिया, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप राजवाड़े, राजू सिंह, राहुल जायसवाल, आयुष, जायसवाल, मोहिबुल हसन, चन्दन सिंह, जाकेश राजवाड़े, धर्मेंद्र सिंह, प्रेमजीत सिंह, आकाश जायसवाल, लालजी रजवाड़े , होलसाय राजवाड़े, प्रेम राजवाड़े, लखन राजवाड़े, हुकुम साय राजवाड़े, गोपाल यादव, बबलू प्रजापति, विकास जायसवाल, संतोष गुप्ता, अख्तर खान, सोनू पांडेय, कौशल उद्दीन, रोहित, लोकनाथ राजवाड़े, नूर आलम, देवबरन सिंह, ईश्वर रजवाड़े,अमीर साय, आशिस जायसवाल, जयमंत, सोनू रजवाड़े सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे..